संभल, जून 5 -- गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान गांव के ही किनारे तीन दिन पहले मक्का की रखवाली करने के लिये निकले किसान का शव गुन्नौर के किनारे तालाब में तैरता मिला शव को तालाब में तैरता देख क्षेत्र में मचा हड़काम सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी जयपाल पुत्र भूपसिंह 42 वर्षीय किसान तीन दिन पहले मंगलवार को घर से शाम के समय मक्के की रखवाली करने के लिए निकले किसान का शव गुरुवार सुबह गुन्नौर गढ़िया मार्ग पर स्थित गुन्नौर के किनारे तालाब में तैरता मिला शव को मृतक के परिजनों ने तालाब में तैरता हुआ देखा मृतक के बड़े बेटे मनवीर सिंह का दावा है कि हम तीन दिन से लगातार अपने पिता को रिश्तेदारी एवं इधर-उधर जंगलों में ढूंढ रहे थे तभी गुरुवार सुबह इस रास्ते से ...