बेगुसराय, फरवरी 15 -- सिंघौल, निज संवाददाता। आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना अंतर्गत बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान और बीज उत्पादन केंद्र में चार दिवसीय किसान सचेतना और क्षेत्र परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखीसराय जिला से करीब 200 किसान का क्षेत्र परिभ्रमण कार्यक्रम पूरा हुआ। अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. चिक्काप्पा जी कर्ज़गी ने मक्का की खेती में किसानों की समस्या और उत्तम प्रबंधन सहित मीठा मक्का, शिशु मक्का, पॉपकॉर्न और प्रोटीन युक्त मक्का के संबंध खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर लाल जाट मक्का में समन्वित कृषि और संरक्षण कृषि के तहत कम लागत में ज्यादा उत्पादन और उपार्जन करने के उपाय बताया। संकर मक्का में बीज उत्पादन के ज्ञान कौशल, सरकारी योजना से सफल औद्योगिक ...