बदायूं, जून 9 -- नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में मक्का की आवक बढ़ने से बरेली-मथुरा हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारु कराने के लिए पुलिस को घंटो पसीना बहाना पड़ रहा है। रविवार की सुबह मंडी परिसर से लेकर हाइवे पर मक्का से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों के आड़े तिरछे खड़े होने के कारण जाम लग गया। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों में सवार लोग भूख-प्यास व गर्मी से व्याकुल नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस को याता सुचारू कराने तीन घंटे से अधिक समय लग गया। ट्रैक्टर ट्रालियों को कतार में लगवाने के पुलिस को तेज धूप में घंटो पसीना बहाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...