मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मक्का किसानों को इस साल सही कीमत नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। नवंबर माह में बीते वर्ष 25 सौ रुपये क्विंटल मक्के की कीमत थी। इस बार नवंबर में 17-18 सौ रुपये क्विंटल व्यापारी भाव लगाकर मक्के की खरीदारी कर रहे हैं। बोचहां सर्फुद्दीनपुर के व्यापारी सिद्धार्थ राज ने बताया कि मक्के का भाव पिछले एक माह से स्थिर है। कीमत नहीं बढ़ने से किसानों के साथ व्यपारियों को भी नुकसान हो रहा है। बाजार समिति के खाद्यान्न विक्रेता रामरेखा चौधरी ने बताया कि नवंबर माह में मक्के की दर 18 सौ रुपये क्विंटल अधिकतम है। इस बार उत्पादन बेहतर हुई है, मगर खरीदार भाव नहीं दे रहे हैं। चावल का भाव गिरने से मक्के के भाव में आई कमी : व्यापारी सिद्धार्थ राज ने बताया कि भारत में मक्का ...