संभल, जून 19 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की जिला स्तरीय मासिक पंचायत बहजोई रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित की गई। इसमें किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। मक्का के समर्थन मूल्य की राशि कम होने समेत अन्य मुद्दों पर नाराजगी जताई। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। बुधवार को किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने में संवेदन हीन बना हुआ है। जिले में मक्का खरीद के लिए छह क्रय केंद्र बनाए गए। सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य 24 सौ रुपये घोषित किया था, लेकिन मक्का की फसल को रबी व खरीफ में बांटकर रबी की फसल मानते हुए समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल रखने का निर्णय लिया गया है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यदि मक्का की खरीद 24 सौ रुपए के हिसाब से नहीं...