कटिहार, नवम्बर 17 -- कदवा, एक संवाददाता मक्का का फसल लगाने वाले किसान इन दिनों काफी तेजी से धान के फसल को काटकर मकई के लिए खेत तैयारी करने में लगे हुए हैं। एक और जहां धान काटने के लिए मजदूर का क्षेत्र में काफी किल्लत है। वही मक्का का फसल लगाने के लिए किसानों को सही मूल्य पर सही बीज भी नहीं मिल पा रहा है। जानकारी देते हुए किसान हरेराम महतो, रामचंद्र महतो, मुन्ना महतो, दिलीप मेहता, लहसन मेहता ने बताया किसान के खेती के समय आते ही क्षेत्र में बीज खाद सभी चीजों की कालाबाजारी शुरू हो जाती है। खेती करने की हर एक सामग्री महंगी हो जाती है जिस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं होता है। यह सिर्फ कदवा प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरी जिले की किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। क्षेत्र में उन्नत किस्म के बीज की कालाबाजारी जोरों पर है। 1800 रुपए प्रति पैकेट के ...