हाथरस, अगस्त 20 -- मक्का एवं बाजरा खरीद के लिए अनुमोदित किए क्रय केंद्र -(A) हाथरस 20 अगस्त, 2025 (सूचना विभाग)। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद में आगामी मक्का एवं बाजरा खरीद प्रक्रिया के सत्त अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए अपर जिलाधिकारी राजस्व को जिला खरीद अधिकारी को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला खरीद अधिकारी समय-समय पर मक्का एवं बाजरा खरीद के सम्बन्ध में निर्गत सुसंगत शासनादेशों के अनुसार जनपद में मक्का एवं बाजरा खरीद कार्य सम्पादित करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत आगामी मक्का एवं बाजरा क्रय हेतु क्रय संस्था खाद्य विभाग के 07 मक्का एंव 07 बाजरा के क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गय...