कन्नौज, जून 17 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के धारानगर गांव में रविवार की शाम छत पर सूख रही मक्का एकत्रित कर रहा एक किसान नीचे आ गिरा। जिससे उसका एक पैर टूट गया। परिजनों ने किसान को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। धारानगर गांव निवासी अवधेश कुमार (50) ने अपनी मक्का को सूखने के लिए छत पर डाला था। रविवार की शाम अचानक बूंदाबांदी होने पर किसान अपनी फसल को एकत्रित करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आ गईं। उसका एक पैर भी टूट गया। परिजनों ने उसको गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...