गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की मक्का प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। मौके पर उन्होंने किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रखंड के लिए गर्व का क्षण है कि यहां मक्का प्रसंस्करण इकाई की शुरुआत हुई है। उन्होंने उपस्थित किसानों से आह्वान किया कि वे मेहनत और लगन से इस इकाई को आगे बढ़ाएं और मक्का उत्पादों को रागी की तरह राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं।डीसी ने कहा कि आज रागी के उत्पाद अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इसी तरह मक्का से तैयार उत्पादों को भी ऑनलाइन बाजार में शामिल किया जाना चाहिए ताकि जिले के किसानों की आय बढ़ सके और स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहचान मि...