खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। खगड़िया जिला मक्का उत्पादन में एशिया में अव्वल है। पर, लोकल स्तर पर बाजार उपलब्ध नहीं है। जिला कृषि से संबंधित उत्पादन के साथ ही दूध व मछली उत्पादन में पहचान भी रखता है। यहां मक्का से लेकर केला का उत्पादन खूब है। पर, इससे संबंधित उद्योग नहीं लगने से सामान के लिए लोकल स्तर पर बाजार नहीं मिल रहा है। जिससे किसानों व उत्पादकों के सामने कई समस्या है। शहर के थाना रोड में मंगलवार को आयोजित हिन्दुस्तान सवंाद में लोगों ने कहा एक तो लोकल बाजार नहीं मिलने से उत्पादन को दूसरे के हाथों बेचकर बाहर जाता है। वहीं लोकल स्तर पर बाजार नहीं मिलने से उत्पादकों को दाम भी सही नहीं मिल पाता है। यहां तक कि अन्य सामान भी उत्पादन होता है। पर, सही से ब्रांडिंग व बाजार नहीं मिलने से उत्पादकों को सामने बाजार के लिए चुनौती है...