औरंगाबाद, मई 22 -- मक्का, बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती को बढ़ाना देने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मक्का, बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न के लिए अनुदान योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। मक्का बीज के लिए सौ क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें प्रति किलोग्राम 150 रुपए या बीज दर का 50 प्रतिशत, जो कम हो, अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह बेबी कॉर्न के लिए आठ क्विंटल और स्वीट कॉर्न के लिए तीन क्विंटल का लक्ष्य है जिसमें क्रमशः 750 रुपए और 2250 रुपए प्रति किलोग्राम या 50-75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। डीएओ ने परंपरागत खेती के साथ नई तकनीकों और विशेष फसलों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-सहायक निदेशक,पौधा संरक्षण ने ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव की तकनीक और सर...