नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मकोका मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की ओर से दायर जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत 15 मई को सुनवाई करेगी। दायर जमानत याचिका में कहा गया है कि इस मामले में जांच लगभग पूरी हो गई है। आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। बाल्यान चार दिसंबर 2024 से जेल में बंद हैं। बाल्यान ने आरोपपत्र दाखिल होने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया था। निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद बाल्यान ने उच्च न्यायालय का रुख किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...