नई दिल्ली, फरवरी 15 -- - आप नेता नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में आरोपी है पीटर नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आप नेता नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले के एक आरोपी रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के लिए राउज एवेन्यू अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने रितिक पीटर के खिलाफ संज्ञान लेने पर 24 फरवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि वह गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​​​नंदू से जुड़े मकोका मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ 24 फरवरी तक आरोप पत्र दाखिल करेगी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ ​​अन्ना और सचिन चिकारा के रूप में हुई है, जो न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें नवंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया थ...