गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया के पास बाइक मकैनिक को गोली मारने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपितों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस मामले में पीड़ित के भाई असमत की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हरदिया गांव के मोसिम खान और रईस के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, गीडा के नौसड़ पुलिस चौकी के गांव हरदिया निवासी रहमतुल्लाह खान (35) बाघागाड़ा के पास एक गैराज में काम करता है। 29 जून को वह रात करीब 10:30 बजे स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। अभी वह तालनवर और हरदिया के बीच पहुंचा था। तभी एक काले रंग की कार ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे स्कूटी लेकर रहमतुल्ला...