कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर। किसानों के लिए आधुनिक खेती की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। मकैनिकल ऑटोमेटिक टच प्लांटर विधि से गन्ने की बुवाई का विधिवत शुभारम्भ चीनी मिल के प्रबंधक ने किया। नई तकनीक से गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा मिलेगा। टेकुआटार व गोबरही क्षेत्र में मकैनिकल ऑटोमेटिक टच प्लांटर विधि से गन्ने की बुआई का शुभारम्भ हुआ। आधुनिक तकनीक किसानों के लिए समय, श्रम और लागत बचाने में अत्यंत सहायक साबित होगी। टच प्लांटर विधि से गन्ने की बुआई करने पर खेत में बीज समान दूरी पर गिरता है, जिससे फसल की बढ़वार बेहतर होती है और उत्पादन में वृद्धि होती है। इस विधि की खास बात यह है कि गन्ने के साथ सहफसली खेती भी आसानी से की जा सकती है। किसान गन्ने के बीच टमाटर, भिंडी, अरहर, लहसुन, प्याज आदि अनेक फसलों की बुआई कर अतिरिक्त आय अर्जित...