छपरा, मार्च 25 -- मकेर । थाना क्षेत्र के एन एच 722 बाई पास में सोमवार को देर रात मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एलपीजी गैस टैंकर मकेर बाईपास में पलट गया। इसके कारण आवागमन बाधित हो गया। गनीमत रही कि गैस टैंकर लीक नहीं हुआ। इससे बड़ा हादसा बच गया। इस कांड में ड्राइवर व खलासी सुरक्षित बताये जाते हैं। ड्राइवर दरियापुर बिसाही गांव के एम कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से एल पी जी गैस लोड कर सीवान जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना घट गई। गैस टैंकर पलटनें की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और किरान मंगा ली गई है। पुलिस एन एच 722को जाम से मुक्त कराने में लगीं हैं। वहीं पलटी हुई गैस टैंकर को खड़ा करने का प्रयास चल रहा था। प्राथमिक शिक्षक संघ ने नौ सूत्री मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन छपरा, एक संवाददाता।सारण जि़ला प...