छपरा, अगस्त 13 -- मकेर। मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। शराब पीने से तबीयत बिगउ़ने की चर्चा है। हांलाकि इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। उसे परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर में ले गये जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। पीड़ित व्यक्ति जगदीशपुर गांव का रमेश महतो बताया जाता है। लोगों में चर्चा है कि रमेश को भी आंख से दिखाई कम दे रहा है। फिलहाल रमेश के घर कोई नहीं है। उसके घर पर ताला लगा है। सनद रहे कि 2022 में भी जगदीशपुर बाजार पर इस तरह की घटना घटी थीं जिसमें जिसमें आधा दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। कुछ लोगों को आंखों से दिखाई कम दे रहे थे। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। मढ़ौरा एसडीपीओ नरे...