छपरा, अप्रैल 20 -- कटावरोधी कार्य के लिए स्वीकृत किये गये हैं चार करोड़ रुपये मकेर, एक संवाददता। मकेर प्रखंड की बाघा कोल पंचायत के हैजलपुर, लगुनिया, बैकुंठपुर,नया टोला और पोखरी गांवों में अब कटाव से निजात मिलेगी। इस कटाव से लगभग 100 घरों के दस हजार से अधिक लोग प्रभावित होते थे। कटावरोधी कार्य का रविवार को शिलान्यास होने से हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है। यहां कभी अमन चैन के साथ लोग रहा करते थे। मकेर प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में अवस्थित यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से जागरूक तो था हीं शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका एक स्थान रहा है। उक्त सभी गांव गंडक नदी और गंडक बांध के बीच में बसे हैं। गांव से गंडक नदी कभी आधा किलोमीटर दूर हुआ करती थी। गांव और नदी के बीच की जमींन में लोग खेती और पशुपालन कर अपना जीवन यापन किया करते थे। 2024में गंडक नदी ने दिखाय...