छपरा, मार्च 11 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने और किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से बाजार समिति प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला प्रदर्शनी में मकेर के वर्मी कम्पोस्ट व केंचुआ उत्पाद को प्रथम पुरस्कार मिला। शिवांश ऑर्गेनिक फार्मिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर इसके उत्पादक हैं। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की । संचालक राहुल कुमार ने वर्मी कम्पोस्टिंग के फायदों और इसकी उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस प्रदर्शनी ने क्षेत्र के किसानों को जैविक कृषि की ओर प्रेरित किया। वर्मी कम्पोस्टिंग से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और लागत घटाने के फायदों को देखते हुए, इस तकनीक को अपनाने में किसानों की रुच...