छपरा, अगस्त 26 -- मकेर, एसं। थाना क्षेत्र के बाढीचक गांव के 24 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत घर आने के दौरान रविवार को ट्रेन में हों गई। वह बाढीचक गांव के सुरेश राय के पुत्र था। घटना के संबंध में मृतक के पिता सुरेश राय ने बताया कि मनीष हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक प्राईवेट नौकरी करता था। रविवार को वह छुट्टी लेकर दिल्ली से आनंद बिहार ट्रेन में छपरा के लिए अपने एक साथी के साथ चला रास्ते में कानपुर तक फोन से बात हुई। उसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। कानपुर के बाद साथ आ रहे उसके साथी ने मनीष के अब नहीं रहने की सूचना दी और छपरा जंक्शन आने को कहा। परिजन एम्बुलेंस लेकर छपरा जंक्शन पहुंचे व घर लाकर शव का अंतिम संस्कार किया। परिजन ने बताया कि मनीष की शादी इसी वर्ष बीस अप्रैल को परसा के हरना गांव के सरिता कुमारी के साथ हुई थी। शादी के...