मधुबनी, अक्टूबर 22 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली प्रखंड के ठाहर, कन्हौली, सुक्की, मकुनमा सहित अन्य गांवों में हर्षोल्लास व धूमधाम से काली पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। खजौली प्रखंड के मकुनमा गांव में इस वर्ष भी काली पूजा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। पिछले 38 वर्षों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा में गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। काली पूजा समिति, मकुनमा की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। काली पूजा कार्यक्रम पंडित परमानंद झा के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके सहयोग में पंडित शशिकांत झा, पंडित आनंद मोहन झा, पंडित राजनाथ झा और पंडित त्रिभुवन झा हैं। पूजा में मुख्य पुजारी के रूप में बलराम झा हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा का आयोजन 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, ज...