गुमला, जुलाई 18 -- सिसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरगांव उत्तरी पंचायत के मकुंदा गांव के बरगांव देवी मंडप से लेकर मकुंदा पहाड़टोली तक साढ़े तीन किमी जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में होने के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। सड़क पर जलजमाव और कीचड़ होने से परेशान मकुंदा,पहाड़टोली, डांड़टोली व झुपनाडाड़ के सैंकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों ने गुरुवार को एक अनोखा पहल करते हुए सड़क पर ही धान की रोपनी कर दी और प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क पर जलजमाव व कीचड़ होने से हम सभी लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर साइकिल, बाइक चलाने की बात तो दूर रही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है इसको लेकर गांव के जवाहर लाल साहू, लव कुमार...