रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर रविन्द्रनगर के एक मकान स्वामी पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियन्ता कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 27 फरवरी को टीम विधुत चैकिंग पर निकली थी। इस दौरान रविन्द्रनगर में मनोज जुनेजा पुत्र चमन लाल के घर में विद्युत चोरी पाई गई। टीम ने मौके से 5 मीटर की 2 केबल बरमाद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...