बागपत, अगस्त 7 -- नगर के कोताना रोड स्थित लक्ष्मीनगर में बुधवार की रात मकान का तोड़कर 70 हजार रुपये की नकदी व लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। नगर की लक्ष्मी नगर कालोनी के रहने वाले जोगेंद्र ने बताया कि वह अपने पिता हरपाल की आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए पिछले चार दिनों से मकान बंद कर खेकड़ा गया हुआ था। गुरुवार को घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। बताया कि घर में रखी 70 हजार रुपये की नकदी, डबल बैड, फ्रिज, कूलर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...