गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- मुरादनगर। गांव रेवड़ी रेवड़ा में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक मकान में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रेवड़ी रेवड़ा में हृदयराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। हृदयराम ने बताया कि शुक्रवार रात वे बच्चों के साथ भूतल पर बने कमरे में सो थे। वहीं, ऊपर वाले कमरे में उनका बेटा और पुत्रवधू सो रही थी। हृदयराम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उनकी आंख खुली तो वे प्रथम तल पर पहुंच गए। वहां एक कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी में रखे करीब 4.35 लाख रुपये के अलावा लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। उनके अनुसार जिस वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, उस वक्त बदमाशों ने धावा बोलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। इ...