मथुरा, दिसम्बर 3 -- राया। थाना अंतर्गत गांव‌ विसावली में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़ कर चोर करीब दस लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। मंगलवार दोपहर गांव विसावली, राया निवासी विक्रम सिंह खेत पर गया था। इस दौरान उसकी पत्नी पूरन देवी काम से गांव में ही स्थित अपने दूसरे मकान पर गई थी। बताते हैं कि तभी पीछे से चोरों ने मौका पाकर उनके मकान में घुस गये। चोर कमरे में रखी अलमारी, बक्से से करीब साढ़े नौ लाख रुपये कीमत के सोने के पैंडल, चूडियां, चेन, चांदी के आभूषण के अलावा करीब 50 हजार रुपये चोरी कर ले गये। शाम को खेत से लौट कर आने पर चोरी की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। दिन-दहाड़े चोरी की घटना को लेक...