हापुड़, मई 25 -- कस्बे की सैफी कॉलोनी में एक मकान में रखी हजारों की नकदी और जेवर चोरी हो गई। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त बाबू खां ने बताया कि 21 मई को उसके बेटे की गोद भराई हुई थी। जिसमें 51 हजार रूपये की नकदी और जेवर मिला था। आरोप है कि रविवार को 51 हजार रूपये की नकदी, सोने की एक अंगूठी व झुमकी एवं तीन लांग, चार पाजेब घर से चोरी हो गए। पीडि़त ने नौकर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर जांच कराने की मांग की है। पीडि़त ने बताया कि घर से दिनदहाड़े हुए सामान चोरी होने गंभीर मामला है। पुलिस को सूचना देकर जांच कराने की मांग उठाई है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...