बलिया, दिसम्बर 17 -- सुखपुरा (बलिया)। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर धरहरा गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार एक मकान से टकरा गयी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह, 25 वर्षीय रोहित सिंह परिहार, 21 वर्षीय सुजीत तुरहा व 22 वर्षीय आदित्य वर्मा कार से बलिया की ओर जा रहे थे। सिकन्दरपुर-बलिया मार्ग पर धरहरा गांव के पास से रात करीब 11 बजे गुजर रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से बायें मकान से टकरा गयी। घटना में अभिषेक और रोहित की मौत हो गयी। दुर्घटना में कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी होने के बाद से ही गांव-घर में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...