शामली, मई 20 -- थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौलानान में अज्ञात चोरों ने मकान के भीतर से हजारों रुपए की कीमत की मोबाइल व डिब्बे में रखे 20000 की नगदी को चोरी कर लिया। पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मौहल्ला मौलानान निवासी नफीस ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 17 मई को अज्ञात चोरों ने मकान के भीतर घुसकर हजारों रुपए की कीमत के मोबाइल व डिब्बे के रखे 20 हजार रुपये की नकदी व आधे तोले के कुंडल को चोरी कर लिए। सुबह जाग होने के बाद परिवार को घटना की जानकारी मिली। परिवार के लोगों ने घटना के संबंध में आसपास छानबीन की। लेकिन अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस को घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की ...