गिरडीह, जून 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा में गुरुवार रात झमाझम बारिश से एस्बेस्टेस से बना मकान गिरकर धाराशायी हो गया। इस हादसे में डेलिया देवी व उनका चौदह वर्षीय पोता सूरज कुमार ईट व दीवार के मलबे के नीच दब गया। हल्ला होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से दादी और पोता बचा लिया गया लेकिन दादी का एक हाथ और पोता का दोनों पैर टूट गया है। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए देवघर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मौके पर दो बकरा और दो बकरी की दीवार से दब जाने के कारण मौत हो गई है। वहीं उस घर मे रखी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस सिलसिले में डेलिया देवी के पुत्र प्रकाश उर्फ टेंटु राणा ने कहा कि रात के लगभग आठ बजे उसकी मां और भतीजा सूरज कुमार एस्बेस्टेस से बने मकान के अंदर बैठे थे। दो ...