औरैया, अक्टूबर 24 -- थाना बेला क्षेत्र के ग्राम बर्रू कुलासर में शुक्रवार सुबह मकान के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के दो भाइयों ने महिला और उसकी 13 वर्षीय बेटी को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रेखता सिंह पत्नी अवधेश सिंह ने बताया कि उनके घर का विवाद लंबे समय से चल रहा है, जो इस समय सिविल कोर्ट बिधूना में विचाराधीन है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह घर में सफाई कर रही थीं। तभी पड़ोसी अपने मकान की छत पर चढ़ गया और उनके घर में पानी डालने लगा। इससे घर में रखे कपड़े और किताबें भीग गईं। रेखता के मुताबिक जब उनकी 13 वर्षीय बेटी सुरभि ने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपित और उसका भाई गुस्से में आ गए। दोनों ने घर का दरवाजा ...