नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 16 -- दिल्ली के महरौली स्थित जिस फ्लैट में तीन साल पहले आफताब पूनावाला ने अपनी लिवइन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करके उसके टुकड़े-टुकड़े किए थे, उसके मालिक ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अदालत ने गुरुवार को मकान मालिक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उसने दिल्ली पुलिस को अपने मकान को रिलीज (मुक्त) कराने का आदेश देने की मांग की है। इस महीने की शुरुआत में साकेत कोर्ट की एडिशनल सेशन जज मनीषा खुराना कक्कड़ की अदालत में दायर आवेदन में मकान मालिक ने दलील दी है कि उसकी प्रॉपर्टी- महरौली के छतरपुर पहाड़ी में पहली मंजिल का फ्लैट, पुलिस के कब्जे से उसे वापस सौंप दिया जाना चाहिए क्योंकि मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और ट्रायल अंतिम चरण में है। उनके अनुसार, फ्लैट के सभी भौतिक साक्ष्य और तस्वीरें ...