लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर विस्तार पुलिस ने मकान में हिस्सेदारी के लिए पत्नी के साथ मिलकर भाई रामदेव की हत्या करने के आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा रघुनाथ नगर गेट के पास प्लाट में झाडियों से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्ट सुधीर अवस्थी ने बताया कि खरगापुर में छोटे भाई ने मकान की हिस्सेदारी के विवाद में 52 वर्षीय भाई रामदेव के सीने पर चढ़कर डंडे से वारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को शहीद पथ अंडर पास के हिमालयन तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। खरगापुर के रहने वाले रामदेव और मोनू सगे भाई थे। सोमवार को दोनों के बीच विवाद हो गया था। शराब के नशे में मोनू ने ताबड़तोड़ भाई के सिर पर डंडे से हमला कर...