गाजियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद नगर निगम शहर में बनने वाले मकान की अतिरिक्त मंजिल बढ़ाने पर अलग से शुल्क लेगा। हर मंजिल के निर्माण पर शुल्क लिया जाएगा, जो सीवर लाइन ठीक करने के लिए वसूला जाएगा। निगम जल्द कार्य योजना तैयार करेगा। निगम की अगली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद शुल्क राशि तय होगी। निगम की कार्यकारिणी बैठक में पार्षद नरेश जाटव ने मुद्दा उठाया कि कई वार्ड में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन लोगों से शुल्क नहीं वसूला जा रहा। इसी तरह अन्य पार्षदों ने भी सीवर का मुद्दा उठाया। पार्षद राजीव शर्मा ने कहा कि शहर की आबादी बढ़ रही है, मगर सीवर शुल्क नहीं बढ़ रहा। इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यकारिणी को बताया कि शहर में मकान पर अतिरिक्त मंजिल बढ़ाने पर स्ट्रेंथनिंग शुल्क लिए जाने की योजना है। शहर में जब चार...