मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमलनगर में एक मकान में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर आग गयी। समय से पहंुची दमकल विभाग की गाडियों ने जल्द आग पर काबू पा लिया है। हालांकि तब तक मकान में रखा लाखों का सामान व नगदी जलकर राख हो गयी। आग बुझने पर मौहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। मोहल्ला कमलनगर निवासी विनोद कुमार की गांव धंधेडा में टैंट की दुकान है। रविवार वह अपनी दुकान पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी किसी काम से घरे से बाहर चली गयी। घर पर टैंट व्यापारी का बेटा आशु व भतीजा मौजूद थे। दोनों चाय बना रहे थे। इसी बीच गैस पाइप से गैस का रिसाव होने पर आग लग गयी। जब तक दोनों बच्चे आग को बुझा पाते तो आग किचन व कमरे में फैल गयी। दोनों बच्चें शोर मचाते हुए मकान से बाहर आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची। दमकल...