बदायूं, अगस्त 12 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर मोहल्ले में एक महिला, उसके बेटे और पति पर बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपितों ने लोहे की रॉड, चाकू, बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा, जिससे उन्हें और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सी-11 रिजर्व पुलिस लाइंस की रहने वाली सर्वेश देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा बृजेश कुमार पिछले 8-9 माह से प्रेमनगर मोहल्ला, गली नंबर-01 में मकान मालिक टीकम सिंह के घर में किराए पर रह रहा था। 10 अगस्त को वह बेटे का सामान मकान से निकलवाने पहुंची थीं। इसी दौरान बेटे के ससुराल पक्ष के लोग धर्मपाल सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, प्रीति भारती और उर्मिला देवी वहां आ गए औ...