मिर्जापुर, जुलाई 1 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव स्थित मकान में सोमवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मकान में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। हथेड़ा गांव में कमलेश कुमार का कच्चा मकान है। देर शाम भोजन करने के बाद परिवार के सदस्य मकान में सोए थे। रात लगभग दस बजे मकान में बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मकान के अंदर आग देख मौजूद परिवार के सदस्यों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने मोटर पंप चालू कर घंटों मशक्कत बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक आग से गृहस्थी का सामान जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित कमलेश के अनुसार मकान में आग से गृहस्थी का सामान चावल, गेहू...