शामली, नवम्बर 26 -- कस्बे के अमन गार्डन मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक मकान में अचानक आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी इस आग से घरेलू सामान के साथ हजारों रुपए का नुकसान हुआ और एक बकरी भी बुरी तरह झुलस गई। पीड़ित मकान मालिक राशिद ने बताया कि आग लगते ही घर में रखे बिस्तर, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। उनका कहना है कि इस हादसे से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। आग की ऊंची लपटें देख मोहल्ले के लोग तुरंत जागे और एकजुट होकर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बाल्टी, मटके और अन्य उपलब्ध साधनों से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम व कांधला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अभी आग लगने के सही कारणों का पता...