बरेली, दिसम्बर 14 -- भोजीपुरा। मकान को मस्जिद का आकार देकर वहां सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति वहां लगाए लाउडस्पीकर उतारकर जब्त कर लिए और सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी। भोजीपुरा के गांव दोहना पीतम राय की जयपुरिया गौटिया में एक मकान को मस्जिद का आकार देकर सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई। इस पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष को इस मामले में जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की। इस पर शुक्रवार शाम भोजीपुरा थाने की टीम मौके पर पहुंची और उन लोगों से मकान में मस्जिद बनाने की अनुमति मांगी तो वे लोग नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने उन्हें वहां पर नमाज न पढ़ने की हिद...