मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- रविवार को इस्लामनगर में एक मकान में हुआ पटाखा धमाका प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमे से क आरोपी को पुलिस ने पकड लिया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस में पटाखा बेचने वालों की कुंडली भी खंगालनी भी शुरू कर दी है । कई लोगों को पूछताछ में हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया है। मोहल्ला इस्लामनगर में रविवार को इसरार के मकान में रखें पटाखे में धमाका हो गया था, जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। घायल महिला का उपचार अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने इसरार समेत चार लोगों पर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस ने इसरार को पकड लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश...