प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज। करेली के जेके नगर में मकान के निर्माण के दौरान पड़ोसियों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की कानिज फातिमा और बेटे मोहम्मद शादाब के साथ मारपीट के आरोप में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के परिवार की तीन महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, हेड कांस्टेबल की पत्नी हुस्ना ने कानिज फातिमा समेत उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल मिर्जापुर तो दूसरा हेड कांस्टेबल प्रतापगढ़ में तैनात है। एक परिवार के मकान में छज्जा का निर्माण चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...