बदायूं, अगस्त 5 -- बदायूं/उसावां, हिटी। चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों के भय से ग्रामीण रात-रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। इसके बाद भी चोर मकानों में सेधमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात उसावां इलाके के मथना गांव में एक घर में चोरों ने नकब लगाकर सोने-चांदी के जेवर के साथ साथ 17 हजार रुपये की नगदी समेटी ली। सुबह चोरी की जानकारी लगने के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। उसावां थाना क्षेत्र के मथना गांव निवासी रामविलास पुत्र महाराम ने बताया, बीती रात परिवार घर में सो रहा था। इसी बीच चोरों घर के पीछवाड़े दीवार में नकब लगा दी। नकब लगाने के बाद वे कमरे में घुसे। यहां अलमारी व बक्सा को तोड़ा दिया। इसमें सोने चेन, दो सोने की अंगूठी, चांदी की हंसली, कमरबंद, पायल और 17 हजार रुपये चुरा ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान क...