मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में एक मकान दो युवक व एक युवती को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में मकान से बाहर निकली युवती के सिर से कुछ महिलाओं ने जबरस्ती दुपट्टा हटाने का प्रयास किया। पुलिस तीनों को लेकर थाने पर आ गए। बाद में जांच पड़ताल के बाद तीनों को छोड़ दिया। मंगलवार को मोहल्ला सुभाषनगर में एक मकान में दो युवक व एक युवती के मौजूद होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मकान के बाहर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि युवक व युवती अलग अलग वर्ग के है। मकान के बाहर काफी भीड जमा हो गयी। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहंुच गयी। पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाकर तीनों को बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर मोजूद महिलाओं ने युवती के मुंह से...