लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरी सीमा के अंदर मकान में दुकानें बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इससे व्यापारी समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता है। संगठन कई वर्षों से इस मुद्दे की मांग कर रहा था। इससे पूर्व किसी भी सरकार ने व्यापारी को अपने मकान में दुकान बनाने की छूट नहीं दी। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कोई भी व्यापारी अपने मकान में दुकान बनाकर अपना व्यवसाय कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...