शामली, सितम्बर 19 -- शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मोमिननगर निवासी मकान में दिन दहाड़े चोरों ने प्रवेश करते हुए लाखों रूपये की नकदी चोरी कर ली। मकान मालिक ने एक दिन बाद पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। हालाकि चोरों के घर में प्रवेश करने और किसी प्रकार की कोई फोडफोड के साक्ष्य नही मिले है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मोमिननगर निवासी शादाब व शमीम उर्फ कल्लू पुत्रगण नूरमौहम्मद किरयाना के सामान की फेरी करते है।बताया जाता है कि गत बुधवार कीे दोपहर वह सामान बेचने के लिए चले गए थे, जबकि बच्चे स्कूल गए। आरोप है कि दोपहर के समय मां घर का ताला लगाकर बच्चों को स्कूल लेने के लिए गई तो इसी बीच मकान की छत की ओर से खुले दरवाजे से चोर मकान में घुस आये और मकान में रखी 4.20 लाख रूपये की नकदी चोरी कर ली। चोर अलमारी का ताला खोल...