गोरखपुर, सितम्बर 30 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी स्थित शक्तिनगर कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। कॉलोनी निवासी आनंद स्वरूप तिवारी परिवार समेत 10 सितंबर को महाराष्ट्र के बोइसर (पालघर) अपने बेटे-बहू के पास गए थे। इस बीच चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बना डाला। 24 सितंबर को पड़ोसी आशीष ने फोन कर जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा है और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। इस पर आनंद स्वरूप तिवारी ने महाराष्ट्र से ही पुलिस को सूचना दी। दो दिन पहले जब वे घर लौटे तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हैं और आलमारी में रखे गहने व नकदी गायब हैं। चोर सोने का हार, नथिया, कंगन, बाली, पायल, अंगूठी, चेन और चांदी के सिक्के समेत कई लाख रुपये के जेवरात और 1500 रुपये नकद ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को शाहप...