गोरखपुर, फरवरी 12 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांवथाना क्षेत्र के धस्की गांव में मंगलवार रात मकान में घुसे नकदी, जेवर लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, धस्की निवासी आदित्य यादव का गांव में दो मंजिला बड़ा मकान है। मंगलवार की रात घर के लोग रोज की तरह खाना खाकर अलग अलग कमरे में सो गए। बुधवार की भोर करीब 5 बजे घरवालों ने देखा कि दूसरे कमरे और आलमारी का ताला टूटा हुआ है। पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित आदित्य यादव ने बताया है कि चोरों ने तीन सोने की चेन, सात सोने की अंगूठी, करीब दो किलो चांदी तथा चार हजार नकदी चुरा लिए हैं। पीड़ित ने बांसगांव पुलिस को तरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...