मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार की रात मकान में घुसे चोरों ने 22 हजार रुपए नगदी पार कर दिया। खटपट की आवाज सुनकर गृहस्वामी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर भाग निकले थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रसूलपुर गांव निवासी कंचन केसरी का मकान है। उनके भाई मृत्युंजय केसरी 12 नवंबर की रात अपने घर में सो रहे थे। रात लगभग दो बजे चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद वें दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में दाखिल हुए और उसका भी ताला तोड़ दिए। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे 22 हजार रुपए चुरा लिया। चोर छोटे लाकर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी खटपट की आवाज सुनकर मृत्युंजय की नींद खुली और वें शोर मचाने लगे। तब तक चोर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि चोर 22 हजार रु...