मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुरा गाँव में बीती रात मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर पुलिस वापस लौट गई। गाँव निवासी रामसागर पांडेय, विकास पांडेय पुत्र श्रीनाथ पांडेय का मकान है। देर शाम परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद अपने अपने कमरे में सोए थे। बीती रात मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने तीन कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद चोरों ने एक कमरे से आभूषण और नगदी लेकर चंपत हो गए। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाएं। खटर पटर की आवाज सुनकर अंदर ही शोर मचाते रह गए। मकान मालिक ने बताया कि छोटा भाई अनुराग पांडेय तथा विकास ...