मिर्जापुर, जून 26 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बदेवरा गांव के भतड़ा मजरा स्थित मकान में बीती रात घुसे चोरों ने नगदी और आभूषण समेत पांच लाख रुपए का माल पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बदेवरा गांव के भतड़ा मजरे में माता अंबर शुक्ल का मकान है। देर शाम भोजन करने के बाद घर के सभी सदस्य बरामदे में सोए थे। रात मकान में घुसे चोरों ने नगदी और आभूषण समेत लाखों का माल पार कर दिए। सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई। मकान मालिक माता अंबर शुक्ल ने बताया कि सुबह नींद खुलने पर अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोर तीन कमरों का ताला तोड़कर एक बड़े संदूक तथा दो छोटे संदूकों में रखे आभूषण व पांच हजार रुपए नगद चुरा ले गए। चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़ने के बाद सीढ़ी से आंगन में उतरे, उसके बाद कमरे का ताला तो...